Jaipur: गहलोत कैबिनेट की आज हो रही बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है. विधानसभा में बजट सत्र में कई कानून लाने की तैयारी गहलोत सरकार ने कर ली है. जिसमें संगठित अपराधों पर रोक लगाने, नकल कराने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने जैसे कानून भी शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: काहे के नियम काहे के कायदे, कानून तोड़ना मंत्री पद के फायदे


रीट परीक्षा धांधली मामले को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच गहलोत मंत्रिपरिषद की आज होने वाली बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. बैठक में नकल रोकने के लिए कठोर कानून पर चर्चा होगी. जिसको  बिल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा भी कह चुके है कि विधानसभा में इस बार कठोर कानून बिल को पारित कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल में रखे जाने वाले प्रावधानों को लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.


यहां भी पढ़ें: ALL INDIA NEET-UG काउंसलिंग के पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट हुआ जारी


आपको बता दें कि रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार रुख बेहद सख्त है. सीएम अशोक गहलोत ट्वीट कर कह चुके हैं कि जांच एजेंसी SOG को फ्री हैंड दे दिया गया है, कोई भी हो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.