काहे के नियम काहे के कायदे, कानून तोड़ना मंत्री पद के फायदे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1086643

काहे के नियम काहे के कायदे, कानून तोड़ना मंत्री पद के फायदे

 ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने रणथंभौर दुर्ग जाने वाले रास्ते के लिए बने नियमों को ताक पर रख दिया और वीआईपी होने का फायदा उठाया.

काहे के नियम काहे के कायदे, कानून तोड़ना मंत्री पद के फायदे

Sawai Madhopur: देश में नियम कायदे सिर्फ आम आदमी पर ही लागू होते हैं. जबकि वीआईपी और वीवीआईपी पर कोई नियम लागू नहीं होते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार शाम को सवाईमाधोपुर में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, अपने काफिले के साथ रणथंभौर दुर्ग जाने वाले रास्ते पर उस वक्त पहुंचे जब इस रास्ते पर प्रवेश वर्जित होता है.

यहां भी पढ़ें: खाकी की गुंडागर्दी: हॉर्न ना सुनने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, लड़का अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 6 बजे जंगल के अंदर मंत्री रमेश मीणा ने कारों के काफिले के साथ गणेश धाम से रणथंभौर दुर्ग जाने वाले रास्ते पर एंट्री की. ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री के काफिले में लगभग 15 गाड़ियां थी. जिसके बाद शाम 7:40 बजे जंगल के मुख्य द्वार से मंत्री रमेश मीणा का काफिला बाहर निकला. आपको बता दें कि जंगल या गणेश मंदिर पर जाने के लिए 4 बजे बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है लेकिन मंत्री महोदय को ना किसी ने रोका और ना ही मंत्री महोदय ने नियमों को माना.

Report: Arvind Singh

Trending news