Rajasthan में बढ़ते कोरोना को लेकर सख्त हुई गहलोत सरकार, इस तारीख से कड़े हो जाएंगे नियम
गहलोत ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इससे मृत्युदर कम है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. कब नया वैरिएंट अपना रूप बदल ले. पहली लहर में मौतें कम हुई थी. दूसरी लहर में मौतें ज्यादा हुई.
Jaipur: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को लेकर सरकार नए साल में सख्ती करने जा रही है.
इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि 3 जनवरी से सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है. इसको लेकर हम अभियान चलाएंगे. उन्होंने जनता से मास्क लगाने, सॉशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
यह भी पढे़ं- Happy New Year 2022: राजस्थानी अंदाज में अपनों को दें नए साल की बधाई, जीतें लोगों का दिल
गहलोत ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इससे मृत्युदर कम है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. कब नया वैरिएंट अपना रूप बदल ले. पहली लहर में मौतें कम हुई थी. दूसरी लहर में मौतें ज्यादा हुई. हमारी सरकार अब पूरी तरह तैयार है. चाहे कितनी ही बड़ी लहर आ जाए. पिछली बार सभी ने सरकार का साथ दिया था. अब भी सभी लोगों के साथ से हम इसको हरा पाएंगे.
यह भी पढे़ं- रीट भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग, बेरोजगारों ने अपनाया प्रदर्शन का अनूठा तरीका
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई
बता दें कि राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. राजधानी जयपुर में आज रिकॉर्ड तोड़ 185 नए केस दर्ज हुए. वहीं बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. अब तक राजस्थान में ओमिक्रोन वेरियंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर 69 हो गई है. 31 दिसबंर को पूरे राजस्थान में जश्न होगा और ये तय है इसके बाद संक्रमण और फैलेगा. CMHO जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा का मानना है कि दिसंबर के अंदर राजस्थान में और खास तौर पर राजधानी जयपुर में कोरोना की स्थिति अचानक बदल गई है, जिसका मुख्य कारण पर्यटकों का बड़ी संख्या में राजस्थान पहुंचना, होटलों में बड़ी संख्या में भीड़ होना है.