Bizzare News: भारत की शादियों में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यता और कहानियां होती हैं. इसी में से कुछ परंपरा इतनी अनोखी होती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. इन्हीं में से एक अजीब रस्म के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं. ये रस्म बिहार की हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिहार के पूर्णिया में लड़के और लड़कियों का एक मेला लगता है. इस मेले में लड़के अपनी पसंद की लड़की को चुनते हैं. इस मेले का नाम पत्ता मेला है. यहां लड़के अपनी पसंद की लड़की पान देकर प्रपोज करते हैं. यहां इस परंपरा को सालों से निभाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः Video: इस ढ़ाई फुट के जानवर को नहीं है किसी का डर, अकेला तीन ही तेंदुओं से जा भिड़ा


150 साल पुराना मेला 
कहा जाता है कि बिहार के पूर्णिया में बनमनखी अनुमंडल के मलिनिया दियारा गांव में लगने वाले इस अनोखे मेले की कहानी लगभग 150 साल से भी कई ज्यादा पुरानी है. इस मेले में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के कुंवारे लड़के और लड़कियों आते हैं. बता दें कि यह मेला पूरे भारत में फेमस है.


मेले में मिलता है लाइफ पार्टनर 
यह मेला हर साल अप्रैल के महीने में लगता है, जिसका आयोजन आदिवासी करते हैं. इस मेले में लड़के और लड़कियों को अपनी पसंद से लाइफ पार्टनर चुन सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः जानें जया किशोरी ने 15 दिनों में कैसे घटाया अपना इतना वजन?


पान खाना के बाद रिश्चता होता है पक्का 
लड़की पसंद आने पर लड़का अपनी पसंद की लड़की पान देते हुए प्रपोज करता है. वहीं, अगर लड़की पान खा लेती है, तो इसका अर्थ है कि उसे भी लड़का पसंद है. इस सबके बाद दोनों की शादी आदिवासी रीति-रिवाज से करवा दी जाती है.