Gold Silver Price: Ukraine Russia War का सोना-चांदी कीमतों में जबरदस्त असर, यहां पढे़ं आज के भाव
यूक्रेन रूस संकट (Ukraine Russia Crisis) के बीच सोना कीमतों में भारी गिरावट देखी गई तो चांदी कीमतों (Gold Silver Price) में आज उछाल देखा गया. सोना और चांदी (Gold Silver Rate) कीमतों में मंदी का दौर जारी है.
Jaipur: यूक्रेन रूस संकट (Ukraine Russia Crisis) के बीच सोना कीमतों में भारी गिरावट देखी गई तो चांदी कीमतों (Gold Silver Price) में आज उछाल देखा गया. सोना और चांदी (Gold Silver Rate) कीमतों में मंदी का दौर जारी है. निवेशकों और औद्योगिक मांग के बावजूद आज सोना-चांदी गिरावट पर रहा.
यह भी पढ़ें- REET Cut Off: रीट लेवल 1 का कटऑफ जारी, अब Follow करना होगा ये Process
विदेशी निवेशकों की मांग, औद्योगिक मांग में सुधार और बाजार के सपोर्ट के बावजूद आज गिरावट रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ जयपुर (Jaipur News) के सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa Bazar) में भी सोना कीमतों में मंदी रही. जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना कीमतों में भारी गिरावट रही.
यह भी पढ़ें- Holashtak 2022: इस तारीख से लग रहे हैं होलाष्टक, इन कार्यों को करने से बचें
सोना 24 कैरेट 52250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 4980 रुपये प्रति ग्राम रहा, सोना 18 कैरेट 4150 रुपये प्रति ग्राम रहा. सोना 14 करैट 3350 रुपये प्रति ग्राम रहा. चांदी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. आज चांदी रिफाइन 67500 रुपए प्रति किलो रही. यूक्रेन और रूस के बीच तनावपूर्ण हालातों के चलते बाजार अस्थिर है. यूक्रेन पर हमला बोलने वाली रूसी सेना (Russia-Ukraine War) ने भी अब दुनिया के सबसे बड़े विमान (World's Largest Plane) को नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने रविवार को बताया कि दुनिया के सबसे बड़े विमान को आज रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. विमान एएन-225 'मरिया' (AN-225 'Mriya'), जिसका यूक्रेनी में अर्थ 'सपना' है, यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था. यह दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में पहचाना जाता था.