Gold-Silver Price: बाजार जाने से पहले जान ले सोने का भाव, ये रहा 24 ग्राम गोल्ड रेट
Gold and Silver Price Today: रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. हालांकि आज यानी 5 सितंबर को सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं देखा गया है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में उछाल रहा. सोना तीनों सेगमेंट में स्थिर रहा, केवल 24 कैरेट सोना में उछाल दर्ज किया गया.
Gold and Silver Price Today: रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. हालांकि सोमवार यानी 5 सितंबर को सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं देखा गया है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया.बता दें कि, सोना तीनों सेगमेंट में स्थिर रहा, केवल 24 कैरेट सोना में उछाल दर्ज किया गया. वही चांदी की कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई. इसके साथ ही कीमती धातुओं की मांग में कोई खास सुधार नहीं देखने को मिला. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी की मांग स्थिर रही.
यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान
सोना और चांदी की चमक घरेलू बाजार में बढ़ती हुई नजर आई. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. वहीं जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 49,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.सोना 14 करैट 33,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
इसके साथ ही सर्राफा बजार में चांदी कीमतों में सोमवार को हल्की तेजी बनी रही. चांदी की कीमते 54 हजार रुपए प्रति किलो के ऊपर रही. जयपुर के बाजार में चांदी 54 हजार 600 रुपये प्रति किलो रही. घरेलू बाजार में चांदी की कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार