Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर, जानिए नए भाव
रूस और यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच आज सोना स्थिर रहा. कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, चांदी कीमतों में आज 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही.
Jaipur: रूस और यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच आज सोना स्थिर रहा. कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, चांदी कीमतों में आज 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 54 हजार 750 रूपये का आंकड़ा छुआ. निवेशकों और औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी गिरावट पर रही.
अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ जयपुर के सराफा बाजार में भी सोना और चांदी कीमतों में हलचल है. आज महिला दिवस होने से घरेलू मांग में सुधार है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: Rajasthan weather Today: प्रदेश के इन जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल
सोना 24 कैरेट 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 52,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में 600 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. आज चांदी रिफाइन 71,700 रुपए प्रति किलो रही.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.