मार्च का पहला हफ्ता होने के साथ ही अब प्रदेश में भीषण गर्मी-उमस का सितम शुरू हो चुका है. बीती रात 21.1 डिग्री के साथ सीजन की सबसे गर्म रात डूंगरपुर में दर्ज की गई
Trending Photos
Rajasthan weather Today: मार्च का पहला हफ्ता होने के साथ ही अब प्रदेश में भीषण गर्मी-उमस का सितम शुरू हो चुका है. बीती रात 21.1 डिग्री के साथ सीजन की सबसे गर्म रात डूंगरपुर में दर्ज की गई, तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 18 डिग्री के पार दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में बदले हुए मौसम का असर तापमान पर भी देखने को मिला. इस दौरान कुछ जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Holi 2022: राजस्थान के इस शहर में तैयार है 20 क्विंटल हर्बल गुलाल, इस बार गालों पर लगाएं चुकुंदर और पलाश के रंग
प्रदेश में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज
बीती रात करीब सभी जिलों में बढ़ा रात का तापमान
करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में 3 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
21.1 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 18.2 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 18 डिग्री के पार दर्ज
प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही अब गर्मी और उमस ने सताना शुरू कर दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही रात का औसत तापमान भी करीब 15 से 16 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.
बीती रात अधिकतर जिलों में बढ़ा रात का तापमान
करीब आधा दर्जन जिलों में 3 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
अजमेर 17.7 डिग्री, भीलवाड़ा 16.4 डिग्री, वनस्थली 15.5 डिग्री
अलवर 13.6 डिग्री, जयपुर 18.2 डिग्री, पिलानी 16.5 डिग्री
सीकर 15.2 डिग्री, कोटा, 17.8 डिग्री, बूंदी 16.8 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 16.5 डिग्री, डबोक 16.6 डिग्री, बाड़मेर 18.9 डिग्री
जैसलमेर 16 डिग्री, जोधपुर 18.9 डिग्री, फलोदी 18.8 डिग्री
बीकानेर 17.2 डिग्री, चूरू 16.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 13.9 डिग्री
धौलपुर 12.5 डिग्री, नागौर 15 डिग्री, डूंगरपुर 21.1 डिग्री
फतेहपुर 18.1 डिग्री, करौली में 10.4 डिग्री रहा रात का पारा
ये भी पढ़ें: नगर निगम हैरिटेज में 100 पार्षदों की जगह 100 रोबोट ही खरीद लेते - सुनीता मावर
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कुछ जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. लेकिन इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी लोगों को सताती हुई नजर आ सकती है.