Gold Silver Price Today: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कमजोर हुआ सोना-चांदी, तुरंत कर डालें खरीदारी
Gold Silver Price Today: लंबे समय बाद चांदी 63 हजार रुपये प्रति किलो के नीचे आई. अंतराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के कमजोर रूख ने घरेलू बाजार में भी मंदा किया. अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते आज जयपुर सराफा बाजार में भी कीमतों में गिरावट रही.
Jaipur: सोना और चांदी कीमतों में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. आज चांदी कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. चांदी कीमतों में प्रति किलो 850 रुपये की गिरावट रही.
लंबे समय बाद चांदी 63 हजार रुपये प्रति किलो के नीचे आई. अंतराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के कमजोर रूख ने घरेलू बाजार में भी मंदा किया. अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते आज जयपुर सराफा बाजार में भी कीमतों में गिरावट रही.
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के ताजा रेट जानें यहां, जानें क्या पड़ेगा आपकी पॉकेट पर असर
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. बुधवार को भी सोना 200 रुपये प्रति दस गाम टूटा था. सोना 24 कैरेट 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 46,900 रुपये, सोना 18 कैरेट 38,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मावठ के बाद जम रहा है राजस्थान, जानिए अपने जिले का तापमान
चांदी कीमतों में 850 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 62,850 रुपये प्रति किलो रही. औद्योगिक मांग में कमजोरी के चलते कीमतों में मंदा रहा. चालु वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कीमतों में उछाल संभावित है.
सोना-चांदी कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट
सोना कीमतों में आज भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में आज 150 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 49,150 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 38,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर
62,850 रुपये प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव