रेल में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलने जा रही ये सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 30 रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट (MST) की अनुमति दी गई है.
Jaipur: रेल सेवा में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने नियमित रेल में यात्रा करने वालों के लिए मासिक सीजन टिकट जारी करने का का फैसला लिया है. जिससे यात्री सुविधाजनक नियमित यात्रा कर सकें.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 30 रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट (MST) की अनुमति दी गई है. त्योहारी सीजन के चलते रेल सेवाओं में यात्री भार अधिक होने से रेलवे की ओर से भी रेल सेवा की ट्रिक में विस्तार किया गया है. ताकि यह यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सके. अनियमित यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट की 30 रेल सेवाओं में सुविधा जारी की गई. जिसका यात्री मासिक सीजन टिकट बना कर लाभ उठा सकते हैं.
1. गाड़ी संख्या 04767, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
2. गाड़ी संख्या 04770, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा
3. गाड़ी संख्या 04773, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा
4. गाड़ी संख्या 04774, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
5. गाड़ी संख्या 04783, बठिण्डा-सिरसा स्पेशल रेलसेवा
6. गाड़ी संख्या 04784, सिरसा- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा
7. गाड़ी संख्या 04093, रेवाड़ी-जीन्द स्पेशल रेलसेवा
8. गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ सिटी स्पेशल रेलसेवा
9. गाड़ी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ़ स्पेशल रेलसेवा
10. गाड़ी संख्या 04772, अनुपगढ़-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा
11. गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेलसेवा
12. गाड़ी संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा
13. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा
14. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा
15. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा
16. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा
17. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा
18. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा
19. गाड़ी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा
20. गाड़ी संख्या 14812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस रेलसेवा
21. गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर इण्टरसिटी रेलसेवा
22. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी रेलसेवा
23. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा
24. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा
25. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा
26. गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा
27. गाड़ी संख्या 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा
28. गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा
29. गाड़ी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा
30. गाड़ी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
अन्य खबरें पढ़ें-
आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद
Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा