Ajay Maken के Retweet ने बढ़ाई Congress में हलचल, Dotasra बोले- पार्टी में कोई पेंच नहीं
पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रभारी माकन ने तो मुख्यमंत्री के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है और पत्रकार के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. यह अजय माकन ही बेहतर बता सकते हैं कि उनका संदर्भ क्या था?
Jaipur: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष पद पर सिद्धू की ताजपोशी के बाद एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट कर चर्चा में आए प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के रिट्वीट मामले में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) बचाव की मुद्रा में नजर आए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सियासी गलियारों में कुछ बड़ा होने वाला है? माकन के रीट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक तपिश
पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रभारी माकन ने तो मुख्यमंत्री के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है और पत्रकार के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. यह अजय माकन ही बेहतर बता सकते हैं कि उनका संदर्भ क्या था?
यह भी पढ़ें- Rajasthan की राजनीति में भी Pegasus की गूंज, राजेंद्र राठौड़ ने Congress पर उठाए सवाल
डोटासरा ने कहा कि माकन नाराज नहीं है और ना ही असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि वे आते हैं तो पार्टी मजबूत होती है. माकन के आने के बाद सत्ता और संगठन में जो तालमेल राजस्थान में हुआ, वह एक मिसाल है.
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पार्टी में कोई पेंच नहीं है और पूरी पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है. राजनीतिक नियुक्तियों पर डोटासरा ने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है, जो जारी है. जो भी कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उन्हें जल्द भागीदारी मिलेगी.