राजस्थान में कांग्रेस में जारी गुटबाजी के बीच कटारिया का बड़ा बयान कहा- पार्टी में कोई अलग होकर चलने की सोच भी नहीं सकता
Jaipur : एक तरफ जहां राजस्थान में कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है वही दूसरी तरफ बीजेपी नेता कटारिया ने बीजेपी में एकजुटता को जरूरी बताया है.
Jaipur : राजस्थान के जोधपुर में हुए बीजेपी के संभाग स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बीजेपी के नेता खासे उत्साहित दिख रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस आयोजन से पार्टी और ज्यादा सशक्त हुई है साथ में संगठन को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.
कटारिया ने कहा कि बीजेपी की एकजुटता थी और रहेगी. नेता प्रतिपक्ष ने अमित शाह के मंच पर एकजुटता दिखाने और बाद में फिर नेताओं के अलग-अलग होने के सवाल पर कहा कि बीजेपी में कोई भी अकेला होकर नहीं चल सका है, यह संगठन आधारित पार्टी है.
कटारिया ने कहा कि पार्टी की नीचे तक की इकाई एकमत होकर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. कटारिया ने कहा कि एकजुटता ही बीजेपी की ताकत है अगर किसी ने पार्टी की एकजुटता से बाहर जाकर काम किया तो उसे सफलता नहीं मिलती.
कटारिया ने कहा कि व्यक्ति के मन में कभी कभार ऐसी सोच आ सकती है कि वो बड़ा है, लेकिन बीजेपी शुरू से कार्यकर्ता आधारित पार्टी और समर्पित लोगों का संगठन है. बीजेपी के लोग व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संगठन के लिए काम करते हैं.
Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट
कटारिया ने कहा कि, '' हजारों की संख्या में मेरे कार्यकर्ता मेरे व्यक्तिगत कारणों से नहीं बल्कि संगठन के कारण से हैं. कटारिया ने कहा कि उनके 10 व्यक्तिगत अच्छे परिचित हो सकते हैं, उन्हें देख कर आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन कटारिया पार्टी में हैं, इसीलिए वो कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि देखने का नजरिया अलग अलग हो सकता है, लेकिन इस संगठन में कोई अलग चलने की सोच नहीं सकता और अगर अलग होकर चला तो वो सफल नहीं हो सकता.
राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह
Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें