Gulabchand Katariya : राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया 16 फरवरी तक सदन की बैठक में शामिल होंगे. 16 को ही विधानसभा में कटारिया का विदाई समारोह होगा और इसी दिन गुलाब चंद कटारिया विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देंगे. विधानसभा में कटारिया के कार्यकाल के आखिरी दिन सभी विधायकों के साथ ग्रुप फोटो होगा तो स्पीकर की तरफ से कटारिया के सम्मान में डिनर का आयोजन भी रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि नियमों के मुताबिक कटारिया विधानसभा में चल रही बजट बहस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन नैतिक रूप से उन्होंने खुद को बजट पर बहस से अलग रखा है. कटारिया ने बताया कि वह बजट पर बहस में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नहीं बोलेंगे, बल्कि उनकी पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आखरी वक्ता के रूप में विपक्ष की प्रतिक्रिया रखेंगे. इसी दिन सदन में गुलाबचंद कटारिया का विदाई समारोह भी आयोजित किया जाएगा.


विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और गुलाबचंद कटारिया दोनों एक दूसरे के प्रति विशेष सम्मान रखते हैं. इस नाते सीपी जोशी भी सदन में उनका विदाई समारोह चाहते थे. 16 फरवरी को विधानसभा में गुलाबचंद कटारिया के विदाई समारोह में सदन के सदस्य उनके बारे में अपने विचार रखेंगे. इसके बाद विधायकों का ग्रुप फोटो और कटारिया के सम्मान में डिनर का आयोजन भी विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से रखा गया है. गुलाबचंद कटारिया 16 फरवरी तक सदन की बैठकों में शामिल होंगे और उसी दिन शाम को विधानसभा अध्यक्ष को सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपेंगे. कटारिया 17 से 20 फरवरी तक उदयपुर में रहेंगे. इस दौरान वे मेवाड़ के लोगों और अपने शुभचिंतकों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद 21 फरवरी को गुलाबचंद कटारिया असम पहुंच जाएंगे. जहां 22 फरवरी को गुवाहाटी राजभवन में उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. कटारिया को असम का राज्यपाल मनोनीत करने के आदेश राष्ट्रपति भवन से रविवार को ही जारी हुए हैं.


विधानसभा में बजट पर बहस


16 फरवरी को आएगा सीएम अशोक गहलोत का जवाब
उससे पहले विपक्ष की तरफ से बोलेंगे सतीश पूनिया.


नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया नहीं बोलेंगे बजट बहस में
16 को ही सदन में होगा गुलाबचंद कटारिया का विदाई समारोह


16 की रात ही कटारिया के सम्मान में होगा डिनर
22 फरवरी को कटारिया राज्यपाल पद की शपथ लेंगे कटारिया


असम के राजभवन में होगा समारोह
असम के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ


ये भी पढ़ें..
CM के दांव पर PM मोदी ने फेंका दहला, 13 जिलों का मुद्दा गहलोत के पाले में डाला


अशोक गहलोत और सचिन पायलट बनेंगे एक दूसरे के 'हम'राही, बदले हालात में दिए ये बड़े संकेत