Kishangarh Bas: महंगे शौक रखना पड़ा भारी, पहुंचे सलाखों के पीछे
खैरथल थाना पुलिस ने कस्बे की पूजा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने के आरोप में तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार महंगी एलईडी और खुशी ज्वेलर्स दुकान से चोरी हुए सामान में से 22 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं
Kishangarh Bas: स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे के पूजा इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने के आरोप में तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मंहगे एल ई डी और खुशी ज्वैलर्स दुकान से चोरी हुए सामान में से 22 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं.
थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान में पुलिस की टीम ने गत 9 नवंबर को खैरथल में किशनगढ़ रोड़ पर मैसर्स खुशी ज्वैलर्स और 15 सितंबर को पूजा इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और आठ हजार रुपए नकदी के साथ मंहगे एल ई डी चोरी करने के मामले में तीन शातिर युवकों भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव तरोडंर निवासी वेदप्रकाश पुत्र बलबीर जाटव और इसी थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा साद निवासी डालचंद पुत्र निहाल सिंह जाति मणिहार और अशोक उर्फ़ कंम्पयूटर पुत्र भगवान सिंह जाटव को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय लिया था.
यह भी पढ़ें : Kishangarh Bass: विधायक खेरिया बनें राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जानें उन्होंने क्या कहा?
आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं में लिप्त होने की संभावना को देखते हुए गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में उन्नीस मामले चोरी और नकबजनी के दर्ज हैं. आरोपी बदमाश दिन में महंगे सामान के शोरूम और ज्वैलर्स दुकानों की रेकी करते और रात्रि में मौक़ा पाकर चोरी औक नकबजनी की वारदातें करने के बाद ट्रेन में सवार होकर भाग जाते. आरोपी युवक अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी नकबजनी की वारदातें करने लगे थे. उन्होंने बताया कि खैरथल में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए डीएसपी अतुल अग्रे के निर्देश पर थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा के नेतृत्व में एएसआई धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह और फारुख की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर खोजबीन कर आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है.
Reporter: Jugal Gandhi