Kishangarh Bass: विधायक खेरिया बनें राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जानें उन्होंने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095805

Kishangarh Bass: विधायक खेरिया बनें राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जानें उन्होंने क्या कहा?

किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया को राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया. यह स्वागत कार्यक्रम हनुमान चौक बायपास और रेलवे फाटक 40 फुटा रोड पर किया गया. इस बीच दीपचंद खेरिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल और नगांड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की. 

विधायक खेरिया बनें राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष

Kishangarh Bass: किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया को राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया. यह स्वागत कार्यक्रम हनुमान चौक बायपास और रेलवे फाटक 40 फुटा रोड पर किया गया. इस बीच दीपचंद खेरिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल और नगांड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की. कस्बे के लोगों ने मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम में कांग्रेस के जयप्रकाश हेडाऊ गिरीश डाटा, जसवंत आर्य, पार्षद मोहन लाल शर्मा, देशराज जांगिड़, सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः तहनोली ग्राम पंचायत में हुआ पाक्षिक बैठक का आयोजन, सरपंच ने जनता से किया यह वादा
किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ने कहा है कि मुझे जनता के आशीर्वाद से राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. मैं किसानों के कार्य को करूंगा. मैंने किशनगढ़ तहसील में विकास कार्य खूब करआए हैं. आगे भी करवाता रहूंगा. मुझ पर जनता का आशीर्वाद है.

Report: Jugal Kishor Gandhi

Trending news