Happy Chhoti Diwali 2023  whatsapp, quotes, images Wishes: धनतेरस के बाद और दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल छोटी दिवाली 11 नवंबर 2023, शनिवार को है। नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम से दीया भी जलाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में अकाल मृत्यु का डर दूर रहता है। और अपनों को हर संकट से दूर रख सकते है. साथ ही इन शुभ संदेशों से अपनों को छोटी दिवाली की बधाई भी दे सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर घर में हो उजालाआए 
ना कोई रात काली हर घर में मनाएं
खुशियां हर घर में हो दिवाली 
शुभ छोटी दिवाली!


रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन,
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


जगमग करते दीयों से हर तरफ है फैली छटा निराली
आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए ये छोटी दिवाली
आपके पूरे परिवार को हैप्पी छोटी दिवाली


श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं


मां काली के साथ बना रहे यम का आशीर्वाद
आपको और आपके पूरे परिवार को मिले 
लम्बी आयु का वरदान 
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं 


पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


धन लक्ष्मी से भर जाए घर
 हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी 
करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!


यह भी पढ़ें: दिवाली के ठीक बाद मंगल-राहु-केतु साथ, इन राशियों को मिलेगा पैसा


गलती से भी दिवाली पर मां लक्ष्मी को न चढ़ाएं ये फूल, छा सकती कंगाली!