Rajasthan Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को देर शाम को जोधपुर पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद जोधपुर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नायब सिंह सैनी ने जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में रामसागर चौराहे पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करने से पूर्व मंच पर पहुंचने पर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री सैनी का स्वागत किया गया तो उन्होने भी मंच पर राजस्थान की धरती को छूकर नमन किया.


जनसभा में जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,पूर्व जेडीए चैयरमेन महेन्द्रसिंह राठौड़ सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे.


हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस गति से विकास की ओर बढ़ा है उतना 55 वर्षों में नहीं हुआ. 55 साल तक कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी. 


राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा,'' उसके बाद युवराज आया कि मैं एक झटके में गरीबी को समाप्त कर दूंगा यह झूठ का सहारा लेते है. कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया और इस बयान के दुष्परिणाम के कारण 400 किसानों ने आत्महत्या की. कांग्रेस काम कम करती है और भ्रष्टाचार अधिक करती है . प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में बहुत काम हुआ है.मोदी जी ने धारा 370 को हटाकर इतिहास रचा.''