Naga Women Sadhvi: अगर कोई महिला नागा साध्‍वी बनती है, तो उसे एक  बिना सिला कपड़ा पहनना होता है, जो गेरुए रंग का हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महिला नागा साध्‍वी को एक गेहुए रंग का कपड़ा पहनना होता है, जो बिना सिला हुआ होता है. इसके साथ ही वह अपने माथे पर एक तिलक लगाती हैं. महिला नागा साध्‍वी बनने से पहले 6 से 12 साल तक कठिन परिश्रम करना होता है. इस दौरान पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है. महिला नागा साध्‍वी को साधु बनने से पहले साबित करना होता है कि वो सांसारिक मोह माया छोड़ चुकी है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का ऐसा मंदिर, जहां माता के गुस्से होते ही बावड़ी का पानी हो जाता है लाल