देशभर में हिंदी दिवस की धूम, मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने Tweet कर दी शुभकामनाएं
हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है और ट्वीट किया है कि हिन्दी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. सदियों से हिन्दी भाषा हम भारतवासियों के विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है.
Jaipur: आज पूरे देश में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा रहा है. 14 सितंबर यानी आज वह खास दिन है, जब लोगों को हिंदी की महत्ता विशेष रूप से समझाई जाती है. सन 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था, जिसके बाद से अब तक हर साल यह दिन 'हिंदी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.
इस दिन को महत्व के साथ याद करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि अंग्रेजों से आज़ाद होने के बाद यह देशवासियों की स्वाधीनता की एक निशानी भी है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान विधानसभा में पास हुआ भूमि संशोधन विधियां विधेयक 2021, जानें क्या बोले UDH मंत्री
वहीं, हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बधाई दी है और ट्वीट किया है कि हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) पर हार्दिक शुभकामनाएं. सदियों से हिन्दी भाषा हम भारतवासियों के विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है. देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ ही दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीयों को मातृभूमि से जोड़े रखने में हिन्दी ने महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाई है.
आगे सीएम ने लिखा कि हिन्दी को समृद्ध, सशक्त एवं जन-जन की भाषा बनाने में साहित्यकारों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रदेशवासियों से आह्वान है कि वे अपने कामकाज एवं व्यवहार में हिन्दी भाषा का अधिकाधिक उपयोग कर इसके गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दें.
14 सितंबर 1949 को हिंदी राजभाषा घोषित
संविधान के अनुच्छेद 343 (1) में इसका उल्लेख है. इसके अनुसार भारत की राजभाषा 'हिन्दी' और लिपि देवनागरी है. साल 1953 से हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इस दिन संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया. वहीं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश के बाद से 14 सितंबर 1953 से हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. आपको बता दें पूरी दुनिया में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है.
एक हफ्ते तक चलता है हिन्दी पखवाड़ा
हिन्दी भाषा के उत्थान और भारत में राष्ट्रभाषा का सम्मान दिलाने के लिए ही हिन्दी दिवस मनाया जाता है. हिन्दी दिवस को पूरे एक हफ्ते तक सेलिब्रेट किया जाता है, जिसे हिन्दी पखवाड़ा के नाम से जानते हैं. हिन्दी दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर है. इस दिन को स्कूलों से लेकर ऑफिसों तक में सेलिब्रेट किया जाता है. जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, भाषण, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं कराए जाते हैं.