Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. मामला आबूरोड़ के मुदरला ग्राम पंचायत के मोरडू गांव का है. आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान और गेहूं की बोरियां जल का खाक हो गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू सामान जलकर हुआ खाक


आग मुदरला ग्राम पंचायत के मोरडू में भीखाराम के मकान में लगी. मकान में गेहूं से भरी दो बोरी, मक्की की दो बोरी समेत घरेलू सामान भी आग के कारण पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस कारण पूरी तरह से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime News: खूनी संघर्ष में एक घायल, ऐसे जताया लोगों ने विरोध


गनीमत रही कि जिस समय मकान में आग लगी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं थे. सभी खेत पर गए हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मुदरला सरपंच भारमाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. सरपंच ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की. आग लगने के कारणों को लेकर अभी जांच की जा रही है. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं.


Report-Saket goyal