प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त जल्द ही आने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी ये किश्त जनता को समर्पित करेंगे. योग्य किसान इसके लिए ऑनलाइन ही किसान सम्मान निधि लिस्ट (PM Kisan Samman Nidhi List) देख सकते है. देश के छोटे किसानों के लिए बनी इस योजना में किसान केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. अगर आपके जहन में ये सवाल है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें या फिर ये सवाल हो कि Kisan Samman Nidhi बेनेफिशरी स्टेटस को कैसे चैक किया जाए. pmkisan.gov.in List और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन जैसे सवाल है तो इस प्रक्रिया को सही से समझ लीजिए


पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना में जिसका नाम होगा उसे केंद्र सरकार की ओर से हर साल 6000 रुपए मिलेंगे. सालभर में ये रुपए 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में मिलेंगे. और पैसे सरकार की ओर से सीधे आपके बैंक खातों में भेजे जाएंगे. इसके लिए किसान का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से जुड़ा होना जरुरी है. आवेदक किसान लिस्ट में अपना नाम मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन देख सकता है. pmkisan.gov.in इसकी अधिकारिक वेबसाइट है. अब इसमें सरकार ने ये भी अपडेट किया है कि किसान को अपना क्रेडिट कार्ड बनाना होगा. जिस बैंक में उसका खाता होगा उसी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. 


ये भी पढ़ें- सरकार की इन 5 योजनाओं से राजस्थान के किसान हो सकते हैं मालामाल


किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?


जिन लोगों ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और वो योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हैं कुछ सामान्य से स्टेप फॉलो करके बेहद आसानी से वो लिस्ट में अपना नाम देख सकता है. भारत सरकाक की ओर से किसान सम्मान निधि योजना का एप्प भी लॉन्च किया गया है. उससे भी देख सकते है. इसके अलावा मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन लिस्ट भी देख सकते है. 


  1. सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा. 

  2. अगर आप अंग्रेजी पसंद नहीं करते तो सबसे ऊपर दिए भाषा के विकल्प में हिंदी चुन लें

  3. वेबसाइट के होमपेज पर दांई तरफ आपको अंग्रेजी में Farmers Corner या हिंदी में "किसानों के लिए" लिखा हुआ दिखेगा

  4. इसी सेक्शन में किसानों के लिए कई विकल्प दिए हुए है. उसमें आपको Beneficiary List के विकल्प पर ok करना है

  5. Beneficiary List में ओके करने के बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी. उस जानकारी को भरना होगा

  6. राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और फिर गांव का नाम सलेक्टर कर Get Report पर क्लिक करना होगा

  7. क्लिक करते ही आपके सामने उस गांव की PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 list सामने आ जाएगी.  


ये भी पढें-


सरपंच ने किया है घोटाला, तो सरकार तक ऐसे पहुंचाएं शिकायत


मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 की पूरी जानकारी


सरकार की जल हौज निर्माण योजना से किसानों को मिलेंगे 75000 रुपए, जानिए कैसे करना होगा आवेदन