IAS Success Story: आज हम आपको सफलता की एक नई कहानी बताने जा रहे है, इस लड़की ने पहले डॉक्टर की पढ़ाई की. फिर आईपीएस बनी और उसके बाद वह आईएएस बनीं. ये अनोखी कहानी IAS पूजा गुप्ता की है, जिन्होंने मेहनत और लगन से अपना और अपने दादाजी का सपना साकार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IAS पूजा गुप्ता की मां दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं. पूजा गुप्ता ने साल 2020 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा दी, जिसमें उन्हें ऑल इंडिया रैंक 42 मिली. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान की ये छोरी छोटी सी उम्र में बनीं IAS, पिता ने करवाई तैयारी


आईपीएस अफसर के बाद बनीं IAS 
IAS पूजा गुप्ता ने 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई की, लेकिन पूजा को एक आईएएस ऑफिसर बनना था. इसके चलते उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के साथ UPSC की तैयारी की और पहली ही बार में एग्जाम क्लियर किया. इसके बाद पहले वह आईपीएस अफसर बनी, लेकिन उनके दादाजी चाहते थे कि उनकी पोती IAS बने. 


IAS पूजा गुप्ता की मां हैं एक सब इंस्पेक्टर
इसके चलते उन्होंने अपने दादाजी का सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की और दुबारा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गई. इसके बाद उन्होंने 42वीं रैंक हासिल की और IAS बनीं. IAS पूजा गुप्ता की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं और उनके पिता  एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. 


यह भी पढ़ेंः इस IAS ने किया 105 करोड़ का घोटाला, दामाद के साथ राजस्थान से गई पकड़ी


बचपन से सजाया IAS बनने का सपना
पूजा ने अपनी मां को देख बचपन से IAS बनने का सपना सजाया था. पूजा ने साल 2018 में UPSC में पहली बार में 147 रैंक हासिल किया. पूजा ने शुरू में इंटरनेट से ही पढ़ाई की. इसके साथ ही वह यूट्यूब पर टॉपर्स के वीडियो देखती थी. वह केवल एनसीईआरटी की किताबें और अखबार पढ़ती थी.