इस IAS ने किया 105 करोड़ का घोटाला, दामाद के साथ राजस्थान से गई पकड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1689769

इस IAS ने किया 105 करोड़ का घोटाला, दामाद के साथ राजस्थान से गई पकड़ी

Ajmer News: 105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले चर्चित मामला में इस आईएएस को उसके दामाद के साथ राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. घोटला करने के बाद ये IAS और उसका दामाद फरार चल रहे थे. 

 

इस IAS ने किया 105 करोड़ का घोटाला, दामाद के साथ राजस्थान से गई पकड़ी

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर से एक आईएएस अपने दामाद के साथ गिरफ्तार की गई. यह आईएएस ऑफिसर असम की हैं, जो वहां 105 करोड़ रुपये का सरकारी घोटाल करके फरार थी. 

निलंबित आईएएस सेवाली देवी शर्मा और दामाद अजीतपाल सिंह के साथ  3 लोगों को असम पुलिस ने अजमेर में पकड़ा और गिरफ्तार किया. घोटले के बाद से निलंबित अधिकारी सेवाली शर्मा अपने दामादा और  नौकरानी के सेहत 3 लोगों के साथ अजमेर के होटल क्रॉस लेन में छिपी हुई थी. अजमेर पुलिस के साथ मिलकर असम पुलिस ने इनका पर्दाफाश कर इन्हें गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंः शादी करने के लिए क्यों तैयार नहीं जया किशोरी?

इसके बाद असम पुलिस ने आरोपियों को अजमेर कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया. इसके बाद सारे आरोपियों को असम ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, ये लोग अजमेर आए , जिसकी सूचना पर असम पुलिस टीम भी यहां पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने होटल क्रास लेन में दबिश दी और आईएएस और उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया. 

दामाद से साथ मिलकर किया घोटाला
जानकारी के मुताबिक, आईएएस सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि वह साल 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव के पद पर थी. वहीं, इस दौरान उन्होंने सरकार की अनुमति के बिना ही 5 बैंक अकाउंट खुलवाए और उसके बाद पेशे से कांट्रेक्टर अपने दामाद अजीतपाल सिंह की सहायता से कोई वर्क ऑर्डर जारी किए बिना ही बैंक खाते से 105 करोड़ रुपये निकाल लिए. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की ये छोरी छोटी सी उम्र में बनीं IAS, पिता ने करवाई तैयारी

दामाद के साथ आईएएस सेवाली देवी शर्मा गिरफ्तार
इस मामले के सामने आने के बाद असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को सस्पेंड किया और असम के कामरुप जिले में विजीलेंस थाने में मामला दर्ज किया गया. इस सब होने के बाद गिरफ्तारी के डर से सेवाली देवी शर्मा फरार हो गई और अजमेर में छिपी, जहां उन्हें असम पुलिस ने ट्रैक किया और दामाद के साथ गिरफ्तार किया.

Trending news