Jaipur: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-12 में अवैध कॉलोनी और मकानों के आगे सडक सीमा में बने निर्माणों को ध्वस्त किया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया की जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 3 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई नई अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, साथ ही सुओमोटो के तहत आवासीय कॉलोनी की रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया. सैनी ने बताया की खानडा वाले बालाजी मंन्दिर के पास करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपांतरण कराये बालाजी धाम के नाम से नई अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना जेडीए की अनुमति और स्वीकृति के बने मिट्टी-ग्रेवल की सड़के बाउण्ड्रीवाल, विलाजनुमा अवैध निर्माण और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. सिरसी रोड़ पर गणेश विहार कॉलोनी में मकानों के आगे रोड सीमा में करीब 35 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये 5 चबूतरे और 30 स्थानों पर लॉन के लिए लगाये लोहे के एंगल, जालियां और दीवारो से निर्मित एनक्लोजर को हटाया गया.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे


दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ