Jaipur: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस (JEE Advanced) के परिणाम में इस साल राजधानी जयपुर के मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने इतिहास कायम किया. आज जारी हुए परिणाम में मृदुल अग्रवाल ने ना सिर्फ ऑल इंडिया रैंकिंग (ALL India Rank) में पहला स्थान प्राप्त किया. साथ ही 360 में से 348 अंक हासिल कर इतिहास रचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः प्रशासन शहरों के संग अभियान को नहीं मिल पा रही गति, नगर निगम साबित हो रहें फिसड्डी


आईआईटी और जेईई के इतिहास में पहली बार किसी विद्यार्थी ने 96.66 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जेईई मेन में एआईआर-1 प्राप्त करने वाले मृदुल ने फरवरी में जेईई मेन के बाद मार्च में भी 300 में से 300 अंक प्राप्त कर 100 पर्सेंटाइल हासिल की थी. 


जयपुर के मृदुल अग्रवाल इतिहास कायम किया 
जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के साथ ही मृदुल अग्रवाल ने इतिहास कायम कर दिया है. परिणाम में मृदुल अग्रवाल ने, जहां AIR प्रथम रैंक हासिल की तो वहीं राजधानी जयपुर के 4 विद्यार्थियों ने टॉप-100 और 6 विद्यार्थियों ने टॉप-200 में जगह बनाई. 


मृदुल अग्रवाल से खास बातचीत 
जयपुर (Jaipur News) के आदित्य नेमीवाल ने 29वीं, तेजस कुमार ने 88वीं, रजत ने 100वीं, रजत कटानी 139वीं रैंक और ध्रुव गुप्ता ने 170वीं रैंक हासिल की. वहीं, मृदुल अग्रवाल ने बताया कि अभी तक दी गई परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था लेकिन यह पता नहीं था कि जेईई एडवांस में इतिहास रच दूंगा. पिछले दो सालों से सोशल मीडिया (Social Media) से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी. साथ ही कोरोना काल में मिले समय का पूरा उपयोग भी इस इतिहास को बनाने में काफी फायदेमंद साबित हुआ है. 


यह भी पढ़ेंः IIT-JEE Advanced 2021 रिजल्ट जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया ऑल इंडिया टॉप


माता-पिता बेटे की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं
मृदुल अग्रवाल के पिता प्रदीप अग्रवाल और माता पूजा अग्रवाल अपने बेटे की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं. माता-पिता का कहना है कि मृदुल शुरूआत से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट था. हर परीक्षा में मृदुल ने टॉप करना अपनी आदत बना लिया था, जिसके बाद इसके टॉप करने पर ज्यादा आश्चर्य नहीं होता था लेकिन आज जेईई एडवांस की परीक्षा में जो इतिहास मृदुल ने बनाया है वो कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा खुशी देने वाला है. 


ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त करने वाले मृदुल अपनी क्रिएटिविटी के आधार पर स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. इस सफलता के बाद मृदुल आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं.