जयपुर के रहने वाले मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने IIT-JEE Advanced 2021 में 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किए है.
Trending Photos
Jaipur: IIT-JEE एडवांस्ड परीक्षा 2021 (IIT-JEE Advanced 2021) का परिणाम आज जारी हो गया है. इस बार आल इंडिया रेंक-1 (All India Rank-1) पर कोटा कोचिंग का कब्जा रहा है और एलन कोचिंग के छात्र मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया. मृदुल अग्रवाल ने जेईई में अब तक का सबसे अधिक स्कोर हासिल किया है.
यह भी पढ़ेंः 90 वर्षीय नानगराम की दुखभरी दास्तां, छीना गया करोड़ों का घर
जयपुर के रहने वाले मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal) ने IIT-JEE Advanced 2021 में 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किए है. आज तक इतने अंक किसी भी छात्र ने प्राप्त नहीं किए हैं.
बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को किया गया था. वहीं, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 15 सितंबर से शुरू हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 थी. साथ हीं, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं अपना रिजल्ट:-