IPL मैच में सट्टा करना पड़ा युवक को महंगा, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
झुंझुनूं से सट्टा करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu: आईपीएल मैचों (IPL match betting) के दौरान सट्टाबाजी का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक बार फिर झुंझुनूं से सट्टा करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झुंझुनूं पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने बगड़ थाना इलाके के प्रतापपुरा गांव में एक कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैचों पर खाईवाली करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-CM Gehlot ने की राजस्व कार्मिकों से अपील, कहा- संवेदनशीलता दिखाते हुए काम पर लौटें
बगड़ एसएचओ श्रवणकुमार ने बताया कि बगड़ पुलिस और जिला स्पेशल टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रतापपुरा निवासी 21 साल का बेअंत सिंह अपने पिता के मकान में सट्टे की खाईवाली करता है. जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी सट्टे की खाईवाली करता हुआ मिला.
यह भी पढ़ें- विधायक प्रशांत बैरवा ने की CM Gehlot से मुलाकात, प्रदर्शनी के लिए किया आमंत्रित
युवक के पास से एक रजिस्टर में करीब पांच लाख रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया गया है. वहीं एक लैपटॉप, एक सूटकेस, जिसमें आठ मोबाइल लगे हुए थे. वो भी जब्त किए गए है. आरोपी के पास करीब एक दर्जन सटोरियों के नाम मिले है, जिनकी भी जांच की जा रही है. डीएसटी की कार्रवाई के बाद एक बार सटोरियों में हड़कंप मच गया है.
Report-SANDEEP KEDIA