Gold-Silver Price Update: सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रहा है, तो वहीं शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी के दाम ने रफ्तार पकड़ ली है. इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही शुक्रवार को जहां सोना को 667 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 154 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी हुई. इसके बाद सोना करीब 52300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61400 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. इस तेजी के बावजूद फिलहाल आप सोना 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18600 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं.


इस तेजी के बाद शुक्रवार यानी इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन को सोना 52281 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोने के भाव स्थिर रहा था. गुरुवार को सोना 51514 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोने की तरह शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. चांदी 154 रुपए महंगी होकर 61354 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि गुरुवार को चांदी 350 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 61200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.


आपको बता दें कि सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3919 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. साथ ही सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18626 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली