Indigo flight engine failed : जयपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-784 के उड़ान भरने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान में सवार 160 यात्री करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर थे. तभी विमान का एक इंजन अचानक फेल हो गया. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर   फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो के मुताबिक, सभी 160 यात्री और केबिन क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. कंपनी का कहना है कि विमान 17000 फीट की ऊंचाई पर था. ऐसे में इतनी बड़ी समस्या क्यों आई ,इसकी जांच होगी तब कारणों का पता लग पाएगा.


इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-784 का मामला है. जयपुर से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरती है और ये फ्लाइट जयपुर से कोलकाता को जाती है. आज  विमान संचालन कारणों के चलते ये फ्लाइट लेट थी.  लिहाजा ये इंडिगो की फ्लाइट शाम 8:25 बजे जयपुर से रवाना हुई थी.
करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान का एक इंजन हुआ फेल हो गया. पायलट समझदारी दिखाते हुए तुरंत ही वापस जयपुर लौटने का फैसला लिया. विमान में सवार सभी 160 यात्री सुरक्षित बाल-बाल बच गये.