Jaipur: जयपुर में पहली बार राजस्थान हाउसिंग बोर्ड इंस्टीट्यूशनल उपयोग की सम्पत्तियों का आवेदन करने वाले लोगों को लॉटरी के जरिए स्पेस आवंटित करेगा. आज से शुरू हुई आवेदन प्रकिया 25 अगस्त तक चलेगी. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर के प्रताप नगर में बनाई कोचिंग हब योजना में बोर्ड प्रशासन 140 सम्पत्तियों का आवंटन करने जा रहा है. इसमें करीब 5 लाख 93 हजार वर्गफीट का स्पेस लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जयपुर के प्रताप नगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर ये कोचिंग हब बना है, जो करीब 67 हजार वर्गमीटर जमीन पर है, इससे लगभग 65 से 70 हजार छात्रों को शैक्षणिक सुविधा का लाभ मिलेगा. पहले चरण में बने 5 ब्लॉक में कुल 140 कोचिंग परिसरों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है. अभी तक इंस्टीट्यूशनल सम्पत्तियों का आवंटन या तो नीलामी के जरिए होता है या सरकार की मंशा व्यक्तिगत आवेदन करने वाले को होता है. 


यह भी पढ़ें - Sawan 2022: न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं भगवान भोलेनाथ, जानें अनोखी कहानी


पहली बार इस तरह की सम्पत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है. ये आवेदन आज से शुरू हो गए और इसके लिए अंतिम तिथि 25 अगस्त होगी. आवेदन हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर होगा. हाउसिंग बोर्ड कमीश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए बोर्ड ने कोचिंग हब परिसर में हैल्प डेस्क स्थापित की है, जिसमें मंडल की मार्केटिंग शाखा के कर्मचारी और साइट इंजीनियर कोचिंग संचालकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. 


इस योजना में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकेंगे जो तीन साल से कोचिंग संचालित कर रहे हो या उसमें कार्यरत हो. जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थाओं को आवंटन में वरीयता दी जाएगी. इस कोचिंग हब में बने स्पेस को क्षेत्रफल के आधार पर 6 श्रेणियों में बांटा है, कोई भी आवेदक किसी एक श्रेणी में ही आवेदन कर सकेगा. प्रत्येक श्रेणी में लॉटरी के माध्यम से आवेदकों की वरीयता निर्धारित की जाएगी. वरीयता निर्धारण के बाद सफल आवेदकों को संस्थानिक सम्पत्ति का आवंटन किया जाएगा.


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


ERCP को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए-गोविंद सिंह डोटासरा


कुरंजा पधारे, झुंझुनूं के बांसियाल, खेतड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद


रणवीर सिंह के बाद उर्फी जावेद हुई न्यूड, गुलाब की पंखुड़ियों से खुद को ढका