Jaipur Blast News: उदयपुर की `लेक सिटी ट्रवल` के वो 11 यात्री, जिनकी नहीं मिल रही कोई खबर, निगल गई जमीं या आसमां...
Jaipur Blast News: जयपुर टैंकर हादसे ने हर किसी को सहमा कर रख दिया है. इस ब्लास्ट में उदयपुर की उस बस को लेकर हैरान कर देने वाली बात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए हैं.
Jaipur Blast News: जयपुर के भांकरोटा में सीएनजी गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे का शिकार हुए 40 वाहनों में से एक बस उदयपुर की है. उदयपुर की बस लेक सिटी ट्रेवल को लेकर हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही हैं. गैस ब्लास्ट के बाद उदयपुर की बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है. उदयपुर से गुरुवार रात 9 बजे ड्राइवर और कंडक्टर समेत 34 लोगों के साथ रवाना हुई बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए. बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. लेकिन...
उदयपुर के लेक सिटी ट्रावेल्स के संचालक अब्दुल अजीज खान का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि चालक खांजीपीर निवासी मोहमद सईद और परिचालक कालू भाई बस को लेकर निकले थे. हादसे में चालक की मौत हो गई है. उदयपुर से बस रात 9 बजे 29 यात्रियों को लेकर निकली थी. इसके बाद तीन यात्री कांकरोली राजसमंद से बस पर चढ़े थे.
हादसे में उदयपुर की बस के जलने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद उदयपुर जिला प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी एकत्र की. ट्रावेल्स संचालक से यात्रियों की जानकारी लेने के साथ ही उनके परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी गई. कुल 34 यात्रियों में से 24 से प्रशासन का संपर्क हो गया है, लेकिन बाकी लोगों के मोबाइल बंद जा रहे हैं.
वहीं बस मालिक ने दुर्घटनाग्रस्त बस का ऑल इंडिया परमिट होना और दिसबर तक टैक्स जमा होने के बारे में बताया है. लेकिन, बस का परमिट रिन्यू नहीं होने की बात सामने आई है. आरटीओ नेमीचंद पारीक ने बताया कि बस का बीमा, फिटनेस, टैक्स जपूरा जमा है. लेकिन परमिट रिन्यू नहीं होने की वजह से तो कहीं आग नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक परमिट रिन्यू होता तो भी आग की चपेट में आना संभव होता है.
अब ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं ?
1-बस के 11 यात्री कहां लापता हैं?
2-परमिट रिन्यू नहीं था तो बस को सड़क पर क्यों उतारी गई?
3- परमिट रिन्यू नहीं होने की वजह से तो कहीं आग नहीं लगी?
इन सवालों का जवाब आखिर कौन देगा?