Jaipur: राजस्थान आईएएस एसोसिएशन की ओर से एचसीएम रीपा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना काल में सेवानिवृत हुए आईएएस और ब्यूरोक्रेसी में आए नए आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आईएएस परिवार के सदस्य एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए आईएएस का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से आईएएस परिवार का विस्तार हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिसमें आईएएस एसोसिएशन सचिव समित शर्मा, रवि जैन सहित अन्य अधिकारियों ने गानों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर आईएएस अधिकारियों ने भी उनके साथ गुनगुनाया. समारोह में विशेष योज्यजन बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी. 


आईएएस समित शर्मा और रवि जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपस में कनेक्टिविटी बनी रहती है. इसके साथ ही डेली रूटिन और भागदौड़ भरे कामकाज के बीच इस तरह के आयोजन से रिलेक्स महसूस करते हैं. कार्यक्रम में नए आईएएस अधिकारियों का सम्मान किया गया. 


यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन


साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे. समारोह में कोरोना काल मार्च, 2020 के बाद रिटायर्ड हुए आईएएस, 7 यंग आईएएस और 2021 बैच के 6 परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, राजीव स्वरूप, गिरिराज सिंह सहित कई आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.


इन रिटायर्ड आईएएस का हुआ सम्मान
डीबी गुप्ता, प्रीतम सिंह, राजीव स्वरूप, गिरिराज सिंह, शुचि शर्मा, एल.एन. मीणा, एल.एन सोनी, डॉ राजेश शर्मा, प्रदीप बोरड़, एनके गुप्ता, एसएस राजपुरोहित, पी सी बेरवाल, सुरेश गुप्ता, दिनेश चंद जैन, आरसी ढेनवाल, वीएस बांकावत, जाकिर हुसैन, कैलाश बैरवा, यूडी खान


7 यंग आईएएस का स्वागत
उत्सव कौशल, डॉ गौरव सैनी, देवेंद्र कुमार, सौम्या झा, राम प्रकाश, ऋषव मंडल और मृदुल सिंह


2021 बैच के 6 नए आईएएस अधिकारियों का स्वागत
गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृत्ति, जुइकर प्रतीक, सालूखे रवीन्द्र


कार्यक्रम में आईएएस पीके गोयल, कुंजीलाल मीणा, आनंद कुमार, हेमंत गेरा, शिखर अग्रवाल, सीएम प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, आरती डोगरा, डॉ जोगाराम, अंतर सिंह नेहरा, वीपी सिंह, महेंद्र सोनी, नवीन जैन, डॉ जोगाराम, भानू प्रकाश एटरू, बिष्णुचरण मलिक सहित अन्य मौजूद रहे.


खबरें और भी हैं...


सवाई माधोपुर में साधारण सभा की बैठक में बवाल, MLA अशोक बैरवा और MP सुखबीर सिंह हुए एक जुट, सदन छोड़कर निकले बाहर


Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान


Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा