Jaipur: कर्मचारी की मदद से टिंबर शोरुम में डकैती की घटना, बदमाशों ने कहा ओमप्रकाश को तो...
जयपुर के करणीविहार इलाके में टिंबर व्यापारी के शोरुम में हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वारदात में शामिल नौकर सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है.
Jaipur: जयपुर के करणीविहार इलाके में टिंबर व्यापारी के शोरुम में हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वारदात में शामिल नौकर सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि करणीविहार इलाके में टिंबर व्यापारी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया और टीम ने जांच करते हुए मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात शोरुम में काम करने वाले मुनिम ओमप्रकाश गुर्जर के सहयोग से बदमाशों ने की थी.
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो कर्मचारी ओमप्रकाश पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने वारदात करना कबूल किया और उसकी सूचना के आधार पर आरोपी महेश, विजय और रवि को दौलतपुरा से गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया कि पिछले करीब 7 साल से ओमप्रकाश के पिता शोरूम के पास चाय की दुकान करते हैं. उनके गुजारिश करने पर ही ओमप्रकाश को विवेक ने काम पर रख लिया था.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के बर्थडे पर, बीजेपी ने ली चुटकी, कहा- बर्थडे पर बधाई दी या नहीं होगी लिस्टिंग
2 महीने पहले नौकरी करने गांव से ओमप्रकाश जयपुर आ गया. नौकरी के दौरान शोरूम से लाखों रुपये के लेन-देन होने के बारे में उसे पूरी जानकारी हुई, जिसके बाद उसने डकैती की योजना बनाई और अपने दोस्तों को प्लान में शामिल किया. योजना के मुताबिक विवेक के शोरूम में आने के कुछ देर बाद ही डकैती डाली गई. ओमप्रकाश के साथियों ने शोरुम मालिक विवेक को बंधक बनाकर उसका मोबाइल तोड़ दिया और ओमप्रकाश को भी बंधक बनाया, जिससे किसी को शक ना हो, लेकिन जाते-जाते बदमाशों ने कहा कि ओमप्रकाश को तो गोली मारेंगे, जिसके चलते पुलिस को ओमप्रकाश पर शक हुआ और वारदात का खुलासा हो सका.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
NEET UG Result 2022 : आज जारी हो सकता है नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in ऐसे चेक करें रिजल्ट
Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान