जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 जल्द होगा शुरू, 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार लेंगे भाग
Jaipur Literature Festival 2024: जयपुर में आगामी 1 से 5 फरवरी तक लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से 550 से भी अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार जयपुर आएंगे.
Jaipur Literature Festival: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में आगामी 1 फरवरी से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसका समापन 5 फरवरी को होगा. मिली जानकारी के अनुसार इस फेस्टिवल का आयोजन जिले के जेएलएन रोड स्थित होटल में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. इसी उपलक्ष्य में फेस्टिवल के प्रोड्यूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी कलाकार भी हिस्सा लेने वाले हैं.
देश-दुनिया के 550 से अधिक कलाकार लेंगे भाग
फेस्टिवल के आयोजक संजय रॉय ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. साहित्य के इस महाकुंभ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएगी. भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं असमी, अवधी,बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा. उन्होंने कहा की इस फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.
फेस्टिवल को जीरो-वेस्ट और सस्टेनेबल बनाने का प्रयास
इस मौके पर टीमवर्क आर्ट्स ने ऑफिस ऑफ द रेजिडेंट कमिश्नर ऑफ द यूनाइटेड नेशंस के साथ अपने आगामी प्रोग्राम की घोषणा की. साथ ही बताया कि पार्टनरशिप के जरिए प्रयास ‘जीरो-वेस्ट’ और अधिक ‘सस्टेनेबल’ फेस्टिवल बनाने का है. आयोजक संजय रॉय ने कहा कि इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारोत्तेजक विषयों और शानदार प्रस्तुतियों को लेकर हाजिर है. इसमें 550 वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में छात्रों को भी शामिल करने की तैयारी की जा रही है. इस बार कई स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम देखने आयेंगे. ऐसे में उनके लिए अलग से नंद घर के नाम से एक अलग टेंट बनाया जाएगा, जहां बच्चों के लिए अलग- अलग वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सालों बाद जोधपुर आए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, राम मंदिर को लेकर कही ये बात