Rajasthan News: जोधपुर जिले के शिकारगढ़ में आयोजित महा सत्संग में श्री श्री रविशंकर ने मौजूद लोगों को अध्यात्म की जानकारी दी. साथ ही बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें सोशल मीडिया से दूर रखने को कहा.
Trending Photos
Jodhpur News: आर्ट ऑफ लिविंग जोधपुर शाखा की ओर से शिकारगढ़ में महा सत्संग का आयोजन किया गया था, जिसमें 13 साल बाद जोधपुर आए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी शामिल हुए. राजस्थानी स्टाइल में घूमर नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने महासत्संग में आए सभी लोगों को राम ध्यान करवाने के साथ ही अध्यात्म की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राम तो हमारे दिल में रहते हैं. इसलिए जो भीतर रमता है, वही राम है.
बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने को कहा
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अध्यात्म के साथ समाज और राष्ट्र सेवा करनी चाहिए. इसके बिना हम कमजोर हो जाते है. उन्होंने कहा कि अध्यात्म से ईश्वरीय ऊर्जा प्राप्त होती है और इसके लिए गुरु की शरण में जाना होगा. हमेशा ध्यान करते रहने से आपकी इच्छा शक्ति पूर्ण होने की संभावना होती है. उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए भी कहा.
राम मंदिर बनाने में समस्त देशवासियों का योगदान
इस दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने राम मंदिर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है और मैं सीधे अयोध्या से यहां आ रहा हूं. पूरे देश की जनता की आस पूरी हुई है. मंदिर को बहुत सुंदर तरीके से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी मंदिर का निर्माण भी चल रहा है. मंदिर बनाने में देश भर का योगदान रहा है. कितने लोगों ने बलिदान दिया तब जाकर करीब 500 साल के बाद भारत की अस्मिता का यह मंदिर बना है. श्री श्री ने कहा कि हमारी सनातनी परंपरा है कि सबको साथ लेकर चलें. इसलिए मंदिर बना, तो उनको भी जमीन दी, जिससे उनको यह प्रतीत नहीं हो कि उनकी जमीन छीन ली गई है. इस दौरान महासत्संग में कई गणमान्यों के साथ आमजन भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- Rajasthan के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ दायर PIL खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- पब्लिसिटी..