जयपुर वाले सावधान ! शराब पीकर चलाई गाड़ी, तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना
Rajasthan News: नए साल के स्वागत के लिए तमाम होटल, डिस्को, रेस्टोरेंट और क्लब सजधज कर पूरी तरह तैयार है. नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां भी की गई है. नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सैलानी भी जयपुर पहुंचे है, लेकिन नए साल के जश्न में मशगूल होकर कानून तोड़ना आपको महंगा भी पड़ सकता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है.
Jaipur News: साल 2025 के स्वागत को लेकर इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में खास इंतजाम किए गए है. शहर के तमाम होटल, डिस्को, रेस्टोरेंट और क्लब को नए साल के जश्न के लिए विशेष तौर से सजाया गया है. देशी और विदेशी सैलानी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे है. आमजन की सुरक्षा और कानून—व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष इंतजाम किए है.
जयपुर पुलिस की ओर से शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, तो यातायात पुलिस का पूरा जाब्ता भी नए साल का जश्न खत्म होने के बाद अलसुबह तक सड़कों पर तैनात रहेगा. 1500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, 10 एडिशनल डीसीपी, 25 ACP स्तर के अधिकारी फील्ड में तैनात रहेंगे. वहीं तमाम डीसीपी, एडिशनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर लगातार राउंड कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. पुलिस अधिकारी अपने इलाकों में गश्त करेंगे और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी.
राजधानी जयपुर में पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही नए साल के जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. नए साल पर डीजे या गीत संगीत के कार्यक्रम भी पुलिस से अनुमति लेकर ही आयोजित हो सकेंगे. डीजे बजाने के लिए आयोजकों को अदालती आदेशों की पालना करनी होगी. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने आमजन से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील भी की है. वाहनों के लिए जांच के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. पूरे शहर में 60 अलग-अलग पॉइंट पर नाकाबंदी रहेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अलग-अलग स्थान पर नाकाबंदी की जाएगी. ब्रेथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की जाएगी और कोई भी शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
नए साल के जश्न को लेकर आमजन का उत्साह पूरे चरम पर है. राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए है. जश्न के दौरान नियमों का उल्लंघन करने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने चेतावनी देते हुए सख्ती का मन बना लिया है.
संवाददाता- विनय पंत
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पति-पत्नी के बीच आई भाभी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग