Jaipur: बैंक  ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन राजस्थान इकाई का 10 वां वार्षिक सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में देशभर के बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर राष्ट्रीय एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवल और पदाधिकारियों के स्वागत के साथ हुआ. कोरोना के 3 साल बाद वार्षिक सम्मेलन जयपुर में होने से प्रदेश के बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसर बडी संख्या में पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना समेत कार्मिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया.सरकार को भी पुरानी पेंशन लागू करने पर अवगत कराया यदि सरकार लागू नहीं करेगी तो बडा आंदोलन किया जाएगा.


बैंकिंग सेवा के परिवर्तन पर हुई चर्चा


इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैंकिंग सेवा में क्या क्या परिवर्तिन किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को ओर ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके उसको लेकर भी चर्चा की गई.इसके बाद कार्मिकों के हित में बताते हुए संबोधित किया गया कि आमजनता की सेवा के लिए बैंकिंग अधिकारी दिन-रात सेवा में लगे रहते है. ऐसे बैंक अधिकारी वर्क लाइफ बैलेंस को भी बनाए रखें ताकि समय पर घर जा सके. बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन कि वार्षिक सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.


यह भी पढ़ें-


 जल जीवन मिशन की रैकिंग पर उठे सवाल, अन्य राज्यों की अपेक्षा कौन से नंबर पर है राजस्थान...?