Jaipur: माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने आज शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग ली. बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की बोर्ड बैठक के दौरान वीनू गुप्ता ने कहा कि कपूरदी और जलिपा माइंस में सीपेज के करीब 5.51 मिलियन लीटर प्रतिदिन अतिरिक्त जल स्रोत का शोधन किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औद्योगिक उपयोग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश


इसके औद्योगिक उपयोग की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बीएलएमसीएल की सीएसआर गतिविधियों को भी बढ़ाने की बात कही. वीनू गुप्ता कंपनी की चेयरपर्सन भी हैं. कंपनी की 66 वीं संचालक मण्डल की बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की एक एक बूंद कीमती है. इसलिए माइंस में सीपेज से उपलब्ध पानी को शोधित कर औद्योगिक उपयोग में लिया जाना चाहिए. 


उन्होंने बताया कि दोनों माइंस में 22.96 एमएलडी पानी का सीपेज हैं. जिसमें से अन्य उपयोग के बाद कपूरदी माइंस से 3.98 एमएलडी और जलिपा माइंस से 1.53 एमएलडी सीपेज पानी अतिरिक्त उपलब्ध होगा. करीब 500 टीडीएस के इस पानी को शोधित कर औद्योगिक उपयोग के योग्य बनाया जा सकता है. 


सीएसआर कमेटी में संदेश नायक शामिल


सीएसआर कमेटी में एमडी आरएसएमएमएल संदेश नायक को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बीएलएमसीएल की गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया. बैठक में बीएलएमसीएल के एमडी ललित कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी. बैठक में वित्त सचिव रोहित गुप्ता ने भी सुझाव दिए.


रिपोर्टर-काशीराम चौधरी


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सचिन पायलट से मुलाकात के बाद जयपुर में CM गहलोत से मिले KC वेणुगोपाल, चर्चाएं तेज


यह भी पढ़ेंः गजेंद्र सिंह शेखावत को HC का नोटिस, क्यों ना ACB को उनकी वॉइस सैंपल लेने की अनुमति दे दी जाए


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में इस तारीक से आएगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट