Jaipur: सरिस्का वन में कार्रवाई, LNT मशीन और पत्थर से भरे 2 डंपर जब्त
Jaipur News: सरिस्का वन क्षेत्र की रेंज टहला की गोवर्धन पूरा बीट में कार्रवाई के दौरान एलएनटी मशीन, दो डंपर, पत्थर से भरे हुए डंपर जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया.
Jaipur: सरिस्का वन क्षेत्र की रेंज टहला की गोवर्धन पूरा बीट में अवैध खनन करने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. टहला वन रेंज के रेंजर जितेंद्र सिंह चौधरी ने टीम के साथ दबिश देकर कार्रवाई की.
कार्रवाई में एक पत्थर खोदने की एलएनटी मशीन, दो डंपर, पत्थर से भरे हुए डंपर जब्त कर बिट्टू उर्फ शंकर लाल के खिलाफ टहला थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. रेंजर जितेंद्र सिंह चौधरी ने राजस्थान वन अधिनियम 1953 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
मुखबीर की सूचना से उप वन संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का को सूचना मिली की रेंज टहता की गोवर्धनपूरा वीट में LNT मशीन व डम्फरो से अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला जितेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए गोवर्धनपुरा बीट में दबिस दी गई.
दबिश के दौरान एक पत्थर खोदने की LNT मशीन, दो डंपर पत्थर से भरे हुए को जब्त कर अभियुक्त बिट्टू उर्फ शंकर लाल जोगी निवासी जोगी मोहल्ला टहला पुलिस थाना टहला, अलवर को गिरफ्तार करवाया गया.
यह भी पढ़ेंः अतहर की बाहों में यूं महरीन ने दिए स्टाइलिश पोज, लिखा- जब हम साथ हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखते
राजस्थान वन अधिनियम 1953 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. कार्रवाई के दौरान सहायक वन संरक्षक टहला प्रशिक्षु पंकज कुमार मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार गुर्जर, क्षेत्रीय वन अधिकारी उड़न दस्ता कमल यादव, वनपाल देवेन्द्र कुमार मीना, टहला वनरक्षक कानसिंह, वृक्षपालक शिवसहाय गुर्जर, पुलिस थाना टहला स्टाफ बोर्डर होमगार्ड व होमगार्ड स्टाफ मौजूद रहे.