Jaipur News:  राज्य सरकार का एक साल कितना बेमिसाल रहा है, यह डिबेट का विषय हो सकता है. लेकिन कृषि सेक्टर के लिहाज से देखा जाए तो भजनलाल सरकार ने पिछले एक साल में किसानों को कई सौगातें दी हैं. कृषिक्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने और जल संरक्षण पर खासतौर से फोकस रहा है.  


पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अलग से कृषि बजट पेश कर किसानों को एक विशेष महत्व देने की कवायद शुरू की थी. मौजूदा भाजपा सरकार ने उस परिपाटी से आगे बढ़ते हुए कृषि क्षेत्र में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन भी शुरू किया है. कृषि विभाग की योजनाओं में जल संरक्षण पर खासा जोर दिया जा रहा है, ताकि कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं युवाओं को रोजगार देने के लिए भी प्रयास किए गए हैं. कृषि विभाग में विभिन्न संवर्ग में 458 नए पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है, जबकि 1446 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. कृषि विपणन विभाग में विपणन अधिकारी के 37 और कनिष्ठ विपणन अधिकारी के 68 पदों पर नई नियुक्तियां दी गई हैं. कृषि विपणन विभाग में कनिष्ठ सहायक के 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.



इसके अलावा कृषि विपणन बोर्ड में भी कनिष्ठ सहायक से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक के 249 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. बड़ी बात यह है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भी कृषि विभाग में 58 हजार करोड़ रुपए निवेश के एमओयू किए गए हैं. कृषि विभाग के सचिव राजन विशाल लगातार विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके.



कृषि विभाग के अलावा यदि उद्यानिकी विभाग द्वारा किए गए कार्यों को देखें तो यहां सूक्ष्म सिंचाई और सोलर परियोजनाओं पर जोर दिया जा रहा है. 25883 सोलर पम्प सेट लगाने के लिए 401 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है. वहीं 88951 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. इससे 44440 किसानों को 406 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है.


 

करीब 21 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में ग्रीन हाउस लगाए गए, जिसके 484 किसानों को 115 करोड़ अनुदान दिया गया. वहीं 918 प्याज भंडार गृहों की स्थापना के लिए किसानों को 33 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया. 1798 हैक्टेयर क्षेत्रफल में नए फल बगीचे लाने वाले किसानों को 4 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया.