भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन अब्दुल हमीद की मनाई पुण्यतिथि
जयपुर न्यूज: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि मनाई.मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि शहीद अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे.
जयपुर न्यूज: भाजपा प्रदेश कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि मनाई.इस दौरान बड़ी संख्या में मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में प्रदेशभर में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर दुआ ए मगफिरत मांगी गई.
4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे शहीद हमीद
मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि शहीद अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे. जिन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर के आसाल उत्ताड में लड़े गए युद्ध में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए देश की रक्षा में 10 सितम्बर 1965 को वीरगति प्राप्त की. जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला.
मेवाती ने बताया कि परमवीर अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामपुर गांव में 1 जुलाई 1933 में हुआ था. 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी दुश्मनों पर अकेले ही भारी पड़े थे. परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद जिन्होंने युद्ध में शहीद होने से पहले पाकिस्तान सेना के आठ पैटन टैंकों को नष्ट कर लड़ाई का रुख बदल दिया था.
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो, एम सादिक खान, फिरोज खान, पूर्व राज्य मंत्री मेहरुन्निसा खान, अबूबकर नकवी, हिदायत खान धोलिया, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मुराद अली शेख, पूर्व प्रदेश महामंत्री मुंशिफ अली, फरमान कुरैशी, महबूब कुरैशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीकर इंदिरा चौधरी, इरशाद हसनपुरा, जहांगीर भाटी डीडवाना, मोर्चा निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीज हाथी वाला आदि प्रमुख दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
बस एक नींबू से जीवनभर हाथ में टिकेगा पैसा, जानिए कैसे
जानिए,भगवान शिव के सपने में आने का मतलब क्या है?
क्या गदर-2 और OMG-2 के बाद फिर से होगा बॉलीवुड में क्लैश? इन बड़ी मूवीज में टक्कर
KBC में पूछे गए करोड़पति बनने के लिए ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?