Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक तेजी से काम कर रहा है. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर आए दिन अधिकारियों के साथ बैठकें हो रही है और विकास के लिए दिशा निर्देश जारी किया जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है. आइए जानते हैं विस्तार से...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी दिए हैं. जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर की विरासत के संरक्षण के साथ विकास कार्य करने के दिशा निर्देश दिए. जिससे जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा माहौल और सुविधा मिल सके. 


विरासत संरक्षण के साथ विकास कार्य के निर्देश
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है. जयपुर आने वाले पर्यटकों को लिए बेहतर सुविधायें विकसित हो इसके लिए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में चार दिवारी शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि शहर में कई स्थानों पर कचरा पांइट बने हुए हैं जहां पर गंदगी देखने में आती हैं, इन कचरा प्लाइंट का समाधान किया जाए. 


ये भी पढ़ें- Karauli News: विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा नें हिण्डौन में किए भगवान गणेश के दर्शन, लोगों से की मां के नाम पेड़ लगाने की अपील 

शहर की क्षतिग्रस्त लाइटों की मरम्मत की जाए 
इसके साथ ही हेरिटेज शैली से भवनों व बाजारों में की गई रौशनी (इल्युमिनेशन) मरम्मत और उनका सुचारू रूप से संचालन हो. डस्टबिन लगाने का कार्य किया जाए और शहर को बदरंग करने वाले पोस्टर बैनर हटाये जाए. दिया कुमारी ने कहा कि विरासत संग्रहालय (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट) को विकसित किया जाए, जिससे कि यहां पर कलाकार और शिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सके और वे अपने उत्पादों का विक्रय भी कर सक. बैठक में जल महल की पाल के सौंदर्यकरण, मानसागर झील में वाटर लेजेर शो और  बोटिंग कराने के साथ आमेर मावठा पार्किंग समस्या के निराकरण पर दिशा निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कोटपूतली दौरे पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महिला छात्रावास निर्माण का किया शिलान्यास


उपमुख्यमंत्री ने चारदीवारी की यातायात व्यवस्था पर चिंता जताई
उपमुख्यमंत्री ने चारदीवारी में बे—तरतीब यातायात को एक बड़ी चिंता का विषय बताते हुए इसके समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात को सुगम बनाने के उपाय किए जाए. कुछ पार्किंग पाइंट निर्धारित कर नियमित पार्किंग निश्चित हो.


रामबाग में बनी पार्किंग में व्यापारी और आगन्तुक दोनों ही वाहन पार्क कर परकोटे के यातायात को व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें इस पर आवश्यक उपाय के लिए निर्देशित किया. उन्होंने अधिकारियों को परकोटे में इलेट्रिक बसे चलाने तथा ई—रिक्शा को भी योजनागत व्यवस्थित संचालित करने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परकोटे के हेरिटेज का मूल गुलाबी रंग कायम रहें. अस्त-व्यस्त तरह से लटके हुए कैबल्स वायर्स शहर की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं इन्हें हटाने के निर्देश दिए.


उन्होंने कहा कि पूरे चारदीवारी क्षेत्र में विद्युतीकरण भूमिगत किया जाए अथवा एकीकृत भूमिगत लाइन विकसित की जाए, जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके. बैठक में  नगरीय विकास प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय, पर्यटन शासन सचिव रवि जैन, जेडीसी आनंदी, जयपुर जिला कलेक्टर जीतेन्द्र कुमार सोनी, नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त अभिषेक सुराणा और, पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त यातायात सागर, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, पर्यटन उपनिदेशक उपेन्द्रसिंह शेखावत मौजूद रहे.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!