Jaipur News: तेज रफ्तार का कहर! सड़क से नीचे उतर कर पलटी कार, ड्राइवर के शरीर के आरपार हुई लोहे की रॉड
Jaipur News: आमेर थाना इलाके में बीती रात एक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लोहे के एंगल में घुस गई, जिससे लोहे की रॉड कार चालक के शरीर के आर पार हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Rajasthan News: जयपुर के आमेर थाना इलाके में सोमवार देर रात करीब 12 बजे एक भीषण हादसा घटित हुआ. एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर पलट कर लोहे के एंगल में जा घुसी. हादसे में लोहे का एक बड़ा एंगल कार सवार एक युवक के शरीर के आर पार हो गया. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग कार से बाहर निकल गए, लेकिन तीसरा युवक लोहे का एंगल शरीर के आरपार होने के चलते कार में ही फंसा रह गया.
पीड़ित को बाहर निकालने के लिए काटनी पड़ी कार
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दिल्ली बाईपास स्थित नई माता मंदिर के पास हुआ है. हादसे की सूचना पर आमेर थाने की 112 चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद पास के ही कारखाने में काम कर रहे कर्मियों को बुलाकर पुलिस ने लोहे का एंगल कटवाया, जिसके बाद कार में बैठे दो लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, कार में फंसे मानबाग निवासी पीड़ित सैफूल इस्लाम को बाहर निकालने के लिए कार को भी काटना पड़ा.
हादसे की जांच में जुटी आमेर थाना पुलिस
हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से कार को जल्दी से काटकर पीड़ित को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, आमेर थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
रिपोर्टर- विनय पंत
ये भी पढ़ें- स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित, मॉडल ग्राम पंचायतों की गतिविधियों चर्चा