Jaipur: सत्ता बदलने का चौमूं में दिख रहा असर,मीट की दुकान सीज
Jaipur news: राजस्थान में सत्ता बदलने का चौमूं में दिख रहा असर. चौमूं में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई. अवैध मीट की दुकानों पर चला नगर परिषद का डंडा. अवैध मीट की दुकान को सीज करने पहुंचा परिषद का दस्ता.
Jaipur news: राजस्थान में सत्ता बदलने का चौमूं में दिख रहा असर. चौमूं में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई. अवैध मीट की दुकानों पर चला नगर परिषद का डंडा. अवैध मीट की दुकान को सीज करने पहुंचा परिषद का दस्ता. नगर परिषद मीट की दुकान संचालको को पहले दे चुकी नोटिस. विरोध होने पर चौमूं थाना पुलिस पहुंची मौके पर. पुलिस कर रही लोगो से समझाइश के प्रयास. कुछ दिन पहले पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने डाली थी फेसबुक पोस्ट. चौमूं नगर परिषद ने इस पोस्ट पर लिया एक्शन .
मीट की दुकान को किया सीज
राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में सत्ता बदलने का असर दिखाई दे रहा है. नगर परिषद इन दोनों एक्शन मोड में काम कर रही है. एक तरफ अतिक्रमण हटा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर भी नगर परिषद में शिकंजा कसा है. अशोक प्लाजा के पास अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
परिषद के दस्ते ने एक दुकान सीज किया
नगर परिषद के दस्ते को देखकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई तो वहीं विरोध शुरू हो गया ...मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों से समझाइश की. इधर नगर परिषद के दस्ते ने एक दुकान सीज कर दिया तो वहीं अवैध रूप से चलने वाली एक दर्जन दुकानों के चालान काटे गए हैं.
मीट व्यापारियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद मीट व्यापारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने फेसबुक पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को लेकर एक पोस्ट लिखी थी।इस पोस्ट को नगर परिषद ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें:सागवाडा पुलिस ने अंतरराज्जीय लूट गिरोह का किया खुलासा, गिरोह की एक महिला आरोपी गिरफ्तार