Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच अब कोविड संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की धर्म पत्नी सुनीता गहलोत की कल रात कोविड पॉजिटिव आई थी. वहीं, आज सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत की पत्नी हुई कोविड पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए CM



इस बाबत सीएम ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा. 


यह भी पढ़ें- राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष Giriraj Singh Lotwara का निधन, Rajasthan में शोक की लहर


सीएम गहलोत के कोविड पॉजिटिव होने पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 


वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि कृपया ध्यान रखें सर. दुआ है कि आपकी तबीयत जल्दी ठीक हो जाए.