राजपूत नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन से राजस्थान (Rajasthan) में शोक की लहर है. लोटवाड़ा के निधन पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने गहरा दुख जताया है.
Trending Photos
Jaipur: राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा (Giriraj Singh Lotwara) का निधन हो गया है. लोटवाड़ा का उपचार आरयूएचएस में चल रहा था. लोटवाड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत की पत्नी हुई कोविड पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए CM
राजपूत नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन से राजस्थान (Rajasthan) में शोक की लहर है. लोटवाड़ा के निधन पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने गहरा दुख जताया है.
यह भी पढ़ें- Corona के 90 फीसदी मामलों में बाहरी Oxygen की आवश्यकता नहीं, घर में करें ये उपाय
महेश जोशी ने दुख जताते हुए कहा कि लोटवाड़ा ने सर्व समाज के लिए जीवन भर योगदान दिया. उनका असमय जाना सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. लोटवाड़ा का कोरोना से असमय निधन सर्व समाज के लोगों के लिए बड़ा संदेश. सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सरकारी गाइड लाइन की पालना करें.
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट जताते हुए कहा कि राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन की जानकारी दुखद है. समाज के हित में स्व. श्री लोटवाड़ा ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया, उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. गिरिराज सिह जी लोटवाड़ा के असामयिक निधन, हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. सर्व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर शोक जताया
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने भी ट्वीट कर शोक जताया है कि राजपूत सभा भवन पूर्व अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र गिरिराज सिंह लोटवाड़ा जी का आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने शोक जताया है और राजस्थान के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया. समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा की अलख जगाने में उनका बड़ा योगदान था. राजपूत सभा भवन के जरिए निर्धन परिवारों की शिक्षा और रोजगार की दिशा में लंबे समय से लोटवाड़ा काम कर रहे थे.