Sunita Gehlot: सुनीता गहलोत की रिपोर्ट के अनुसार अभी शुरुआती लक्षण है. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कोविड संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धर्म पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव हो गई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी.
CM ने लिखा, 'मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.'
हालांकि, सुनीता गहलोत की रिपोर्ट के अनुसार अभी शुरुआती लक्षण है. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत को होम आइसोलेट कर दिया गया है. सीएम ने यह भी लिखा, 'नियमों के मुताबिक अब मैं भी रोजाना होने वाली कोविड बैठक होम आइसोलेशन के जरिए ही लूंगा.'
ये भी पढ़ें-Corona के लिए कितना कारगर है Remdesivir Injection, जानें विशेषज्ञों की राय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब अधिकारियों से दूरी बनाकर रखेंगे. संभवतः ज्यादातर बैठकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही होगी. सुनीता गहलोत के पॉजिटिव आने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी अपनी जांच करवाएंगे. फिलहाल सुनीता गहलोत का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है.
चिकित्सकों ने सुनीता गहलोत का उपचार शुरू कर दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर नियमित बैठकों में आने वाले चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग और सीएमओ के कई अधिकारी भी कोविड-19 हो चुके हैं. मुख्यमंत्री स्टाफ के भी कुछ लोगों कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री के आवास में भी सुनीता गहलोत के पॉजिटिव होने की खबर बता रही है कि हालात कितने विकट होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Corona के 90 फीसदी मामलों में बाहरी Oxygen की आवश्यकता नहीं, घर में करें ये उपाय
सुनीता गहलोत के कोविड पोजिटिव होने की खबर के बाद राजस्थान के नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित विपक्षी दलों ने भी सुनीता गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.