राजस्थान के अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल होंगे बंद ! डिप्टी CM बैरवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार में खोली गई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए अशोक गहलोत ने `एक्स` पर पोस्ट किया है.
Rajasthan News: भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को बदलने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. पिछली गहलोत सरकार के दौरान प्रदेश में खोली गई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के अध्यक्षता में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के लिए चार सदस्य कमेटी गठित की गई है जो इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करेगी.
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा इस कमेटी के संयोजक व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. ऐसे में यह कमेटी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट देगी.
वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा कमेटी पर अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया और कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूली शिक्षा को बर्बाद करने का संकल्प कर लिया है. यही कारण है कि सरकारी स्कूलों के नामांकन में लाखों विद्यार्थियों की कमी हुई है. आज ही मीडिया में सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर और जूते तक नहीं मिल पाने की खबरें आईं और अब सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति बना दी है. गहलोत बोले कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के भारी दबाव में है, इसलिए एक साल होने के बाद ऐसा फैसला लेना पड़ा है, क्योंकि इन स्कूलों में निशुल्क अथवा बेहद कम फीस में ही बच्चे अच्छी शिक्षा पा रहे थे. सरकार को अगर इन स्कूलों में कोई कमी दिखाई दे रही है, तो उन्हें सुधार के लिए कदम उठाती, परन्तु यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर आमादा दिखाई देती है.
गौरतलब है कि जुलाई माह में भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद विभाग के अधिकारी तमाम इंग्लिश मीडियम स्कूलों से हिंदी मीडियम में कन्वर्ट के लिए आवेदन भी मांग चुके हैं और सरकार के पास जिन स्कूलों को कन्वर्ट करना है उनके आवेदन भी आए हुए हैं, लेकिन सरकार ने अब सख्त फैसला लेते हुए इन स्कूलों को कन्वर्ट करने के लिए कमेटी गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें- सरकार! मेरी भांजी की शादी करवा दो... मंत्री दिलावर के पास गुहार लेकर पहुंचा मामा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!