Rajasthan News: देवली उनियारा में समरावता कांड के बाद एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मांग उठी है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भाई जगमोहन के चुनावी चंदे के बचे पांच लाख रुपए से कैमरे की राशि दूंगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


समरावता में पथराव तथा ग्रामीणों की पिटाई से पत्रकार और कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गए. उपद्रवियों ने उनका कैमरा तोड़ दिया. यह सब कृषिमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के सामने हुआ. इस बीच शुक्रवार को सिविल लाइंस में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के सरकारी आवास पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मामला उठा. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, पत्रकारों की सुरक्षा पुख्ता की जाएगी. मैंने पदभार ग्रहण करते ही DGP को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था. अब फिर से पत्र की समीक्षा की जाएगी कि आखिर उसमें हुआ क्या ? मुख्यमंत्री खुद पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने घायल पत्रकारों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए.



वहीं, दूसरी ओर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने माना कि समरावता में उनके सामने उपद्रवियों ने पत्रकारों पर हमला किया तथा उनकी पिटाई की. उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार मर जाता है, तो मेरे पर भी कलंक लग जाता. इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पत्रकारों कैमरे की भरपाई मैं करूंगा. मेरे भाई के चुनाव के लिए 65 लाख रुपए इकट्ठा हुए, जिसमें से 5 लाख रुपए बचे हैं. उसमें से कैमरे की राशि दी जाएगी. इधर, अस्पताल में भर्ती पत्रकार और कैमरामैन की हालत में सुधार बताया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें- आमेर में बच्चों से भरे टूरिस्ट बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, 6 से अधिक लोग घायल 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!