Rajasthan Politics: राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- अल्पसंख्यक वर्ग का अब तक किया शोषण...
Jaipur News: भाजपा ने अल्पसंख्यकों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग को अब तक डराती आई है. कांग्रेस नेता भाजपा के लिए मार देंगे खा जाएंगे ऐसी बातें कर भ्रमित करते रहे हैं, लेकिन अब यह स्थिति दूर हो रही है.
Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही विधानसभा उपचुनाव में जीत का भी दावा किया. शिक्षा मंत्री द्वारा महिला अध्यापकों को लेकर दिए गए बयान पर मदन राठौड़ ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन गुरु और शिष्य का रिश्ता बना रहे, आदर का भाव बना रहे, यह जरूरी है. गंभीरता उत्कृष्टता, सम्मानजनक व्यवहार बना रहे यह सभी चाहेंगे.
विधानसभा उपचुनाव पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन कोई चलकर आकर मदद करता है, तो उसे मना भी नहीं करेंगे. उपचुनाव में जितना कांग्रेस के लिए चुनौती है हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. हम सातों सीटें जीतेंगे. कांग्रेस अपनी सीटें बचाने के लिए कोशिश करें. हमारा संगठन सुदृढ़ है. हमने उपचुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. नेतृत्व ने हमसे जो चाहा उससे हमने उन्हें अवगत करवा दिया है.
टिकट की घोषणा कब तक होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह कब घोषणा करें हमारे यहां सभी निर्णय जन अपेक्षाओं के अनुरूप उम्मीदवार उतारा जाता है. उपचुनाव के मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के लिए जो काम किया उन्हें और जिस तरीके से एमएसपी बढ़ाई गई है. ऐसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाया जाएगा. राजस्थान में गैस के सिलेंडर की दर कम की गई. पेट्रोल और डीजल के रेट कम किए गए. बिजली की आ पूर्ति पुरी की गई. विकास के कई मार्ग खोले गए हैं. सड़कों के लिए बड़ा बजट जारी किया गया है. बिजली उत्पादन के लिए भी बड़ी राशि दी गई है. हम काम कर रहे हैं जनता देख रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यू टर्न वाली सरकार के बयान पर कहा कि रचनात्मक व्यवहार सदाचार और हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं एक छोटी सी चिट्ठी पर हमारा एक मंत्री गंभीरता पूरक उसका सम्मान करता है यह कम बात नहीं है. राठौर ने कहा कि यह एक संकेत है कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी है जो उनका दायित्व दिया गया है उसे काम के प्रति जवाब दे बने फालतू की राजनीति में नहीं पड़े अदरवाइज बर्दास्त नही किया जाएगा, जबकि कांग्रेस में तो मुख्यमंत्री अपने उपमुख्यमंत्री को निकम्मा और नाकारा तक कह दिया था. वहीं, सदस्यता अभियान की गति पर संतोष जाहिर करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि आज हम 50% पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- जयपुर ले जाकर महिला से 40 दिन तक किया दुष्कर्म, फिर भी मन नहीं भरा तो नाबालिग बेटी..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!